ग्रीन इंडिया मिशन की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग

-पचास किमी सड़क के किनारे प्लांटेशन का प्रस्ताव-मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत होगा काम मुख्य संवाददाता, देवघरभारत सरकार की ग्रीन इंडिया मिशन के तहत देवघर, मोहनपुर, सारवां और देवीपुर के नौ गांवों चयन किया गया है. जहां वन विभाग ग्रीन विलेज बनायेगा. इसके लिए वन विभाग ने 28 करोड़ की योजना बनायी है. जिस पर वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

-पचास किमी सड़क के किनारे प्लांटेशन का प्रस्ताव-मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत होगा काम मुख्य संवाददाता, देवघरभारत सरकार की ग्रीन इंडिया मिशन के तहत देवघर, मोहनपुर, सारवां और देवीपुर के नौ गांवों चयन किया गया है. जहां वन विभाग ग्रीन विलेज बनायेगा. इसके लिए वन विभाग ने 28 करोड़ की योजना बनायी है. जिस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में विचार हुआ. वीडियो कांफ्रेंसिंग में रांची मुख्यालय से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा और मनरेगा आयुक्त विजय कुमार मौजूद थे. जानकारी दी गयी कि ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देवघर जिले में वन विभाग को इस प्रोजेक्ट में मनरेगा कन्जर्वेंस के तहत फंड मुहैया कराया जायेगा. इसके अलावा सड़क के किनारे 50 किमी तक प्लांटेशन का काम होगा. इसके लिए वन विभाग ने 1.85 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें 71 लाख वन विभाग और 113 लाख मनरेगा का फंड डायवर्ट किया जायेगा. देवघर से बैठक में डीसी अमीत कुमार, डीडीसी संजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.