मुख्यमंत्री से दरूआ वियर कार्य की शिकायत
प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी गांव निवासी बीरेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री (झारखंड, रांची) को पत्र लिख कर दरूआ वियर कार्य की शिकायत की. उन्होंने कहा कि दरूआ वियर नहर, देवघर प्रखंड अंतर्गत केनमनकाठी पंचायत 560 चेन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें मिट्टी खुदाई कर नहर के दोनों किनारे में ही लगाया जा […]
प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी गांव निवासी बीरेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री (झारखंड, रांची) को पत्र लिख कर दरूआ वियर कार्य की शिकायत की. उन्होंने कहा कि दरूआ वियर नहर, देवघर प्रखंड अंतर्गत केनमनकाठी पंचायत 560 चेन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें मिट्टी खुदाई कर नहर के दोनों किनारे में ही लगाया जा रहा है और पुल-पुलिया का निर्माण अवैध पत्थर से खनन पदाधिकारी से मिली भगत कर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्षा आने पर उक्त नहर की मिट्टी गलकर नहर में ज्यों का त्यों जमा हो जायेगा. इससे सरकार को पैसा का नुकसान होगा और किसान लाभ से वंचित हो जायेगा. इसलिए उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा दरूआ कार्य की जांच करायी जाय.