आरपीएफ कमांडेंट ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट पीके गुप्ता ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को जसीडीह आरपीएफ पोस्ट में पदाधिकारियों व आरपीएफ कर्मियों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि श्री गुप्ता ने पदाधिकारियों से यात्रियों, ट्रेनों आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट पीके गुप्ता ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को जसीडीह आरपीएफ पोस्ट में पदाधिकारियों व आरपीएफ कर्मियों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि श्री गुप्ता ने पदाधिकारियों से यात्रियों, ट्रेनों आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा कर कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही स्टेशन व ट्रेनों में आपराधिक किस्म के लोगों पर नजर रखने तथा अपराध पर कंट्रोल करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वच्छता को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये. इसके पूर्व श्री गुप्ता ने जसीडीह से जमुई सड़क मार्ग से जाकर रेलवे क्षेत्र का मुआयना किया. साथ ही जिला के पुलिस पदाधिकारी से भी संपर्क किया. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, एसआइ मनोज कुमार, एएसआइ मनोज कुमार आदि उपस्थिति थे.