आंधी तूफान का असर, उखड़ गये पेड़
– बेमौसम बरसात से लोग परेशानविधि संवाददाता, देवघरअचानक मौसम में बदलाव होने व बेमौसम वर्षा हो जाने से आम जन जीवन को परेशानी हो रही है. बुधवार को देवघर में आंधी तूफान का व्यापक असर दिखा. आंधी के साथ बिजली कड़की और बूंदा बांदी हुई. शहर के सत्संग में आंधी तूफान से पेड़ उखड़ कर […]
– बेमौसम बरसात से लोग परेशानविधि संवाददाता, देवघरअचानक मौसम में बदलाव होने व बेमौसम वर्षा हो जाने से आम जन जीवन को परेशानी हो रही है. बुधवार को देवघर में आंधी तूफान का व्यापक असर दिखा. आंधी के साथ बिजली कड़की और बूंदा बांदी हुई. शहर के सत्संग में आंधी तूफान से पेड़ उखड़ कर गिर गया. हालांकि इससे किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ. हवा की रफ्तार तेज रहने से जन जीवन कुछ देर तक ठहर गया. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को भारी नुकसान हुआ. खेतों में लगी गेहूं की फसलों को क्षति हुई. आंधी से सिविल लाइन मुहल्ला के स्ट्रीट नंबर एक में बिजली के अर्थिंग तार टूट गया. इससे काफी परेशानी लोगों को हो रही है.