फिटमेंट कमेटी लागू करने की याचिका पर आदेश से हर्ष
देवघर :हाइकोर्ट रांची में दाखिल फिटमेंट कमेटी लागू करने की याचिका डब्ल्यूपीएस संख्या-2022/2014 में जस्टिस अपरेश कुमार ने आदेश पारित कर दिया है. इसमें उत्क्रमित वेतनमान लागू कर तीन सप्ताह के अंदर न्यायालय को सूचित करने का आदेश दिया है. इससे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों में काफी हर्ष है. महासंघ के अध्यक्ष […]
देवघर :हाइकोर्ट रांची में दाखिल फिटमेंट कमेटी लागू करने की याचिका डब्ल्यूपीएस संख्या-2022/2014 में जस्टिस अपरेश कुमार ने आदेश पारित कर दिया है. इसमें उत्क्रमित वेतनमान लागू कर तीन सप्ताह के अंदर न्यायालय को सूचित करने का आदेश दिया है. इससे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों में काफी हर्ष है. महासंघ के अध्यक्ष गोपाल नारायण चौधरी, संयुक्त सचिव अविनाश चंद्र राय ने आदेश का स्वागत किया है और कहा है कि इससे शिक्षकों को फायदा होगा. इधर इस आदेश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील कुमार झा ने भी एक प्रेस बयान जारी कर फैसले का सम्मान किया है. कहा है कि यह न्यायसंगत फैसला आया है.