गांजा तस्करी के दो आरोपितों की कोर्ट में पेशी, भेजा गया जेल

– पांच आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर- 10 किलो गांजा को कोर्ट में किया प्रदर्शनविधि संवाददाता,देवघरगांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपित प्रिंस कुमार रजक व सुभाष कुमार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पुलिस ने पेशी की, जहां पर पूछताछ के बाद मंडल कारा भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपितों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

– पांच आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर- 10 किलो गांजा को कोर्ट में किया प्रदर्शनविधि संवाददाता,देवघरगांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपित प्रिंस कुमार रजक व सुभाष कुमार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पुलिस ने पेशी की, जहां पर पूछताछ के बाद मंडल कारा भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद 10 किलो गांजा को पांच पैकेट में बंद कर कोर्ट के समा प्रस्तुत किया और फिर मालखाना में जमा के लिए वापस लिया. इस मामले में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार सवैया के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 231/15 दर्ज हुआ है तथा आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20/22 लगायी गयी है. दोनों धाराएं गैरजमानती हैं. इस केस में कुल सात लोगों को आरोपित किया है. पांच आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है.जो बने हैं आरोपित प्रिंस कुमार रजक, सुभाष कुमार, आर्यन उर्फ धनंजय रजक, मनीष, ओशो, बारीक व बारीक की पत्नी. बारीक व उनकी पत्नी कोणार्क रोड, पूरी, ओडि़सा के हैं. पांच छात्रों में से तीन बी-टेक का छात्र है. एक छात्र जमुई जिले के सिमुलतला थाना के खोनाडाबर गांव का है जबकि अन्य नारायणपुर जामताड़ा को है.

Next Article

Exit mobile version