नेताजी की फाइलों को सरकार करे सार्वजनिक
देवघर :भारतीय राष्ट्रवादी फारवर्ड ब्लॉक केंद्रीय समिति के संस्थापक जानर्दन पांडेय ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा है. इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सभी 161 फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग उन्होंने की है. कहा है कि 18 अक्तूबर 1945 को कोई विमान दुर्घटना नहीं होने की पुष्टि विभिन्न जांच आयोगों ने कर […]
देवघर :भारतीय राष्ट्रवादी फारवर्ड ब्लॉक केंद्रीय समिति के संस्थापक जानर्दन पांडेय ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा है. इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सभी 161 फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग उन्होंने की है. कहा है कि 18 अक्तूबर 1945 को कोई विमान दुर्घटना नहीं होने की पुष्टि विभिन्न जांच आयोगों ने कर दी है,तो तमाम फाइलों को सरकार क्यों नहीं सार्वजनिक करती है, जांच का विषय है. श्री पांडेय ने देश के प्रथम नागरिक का सम्मान, उनके जन्म दिन को देश प्रेम दिवस के तौर पर घोषित करने तथा संसद भवन का नाम नेताजी सुभाष संसद भवन करने की मांग सरकार से की है.