हमें भी जीने दो जब बेटी ही नही ंतो कहां पाओगे मां

फोटो मेल से सारवां : बेटी बचाओ अभियान के तहत डा सनील कुमार के नेतृत्व में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं ने रात्रि आठ बजे सीएचसी से केंडिल मार्च निकाल कर लोगों को कन्या भ्रुण हत्या का किया विरोध दृ इस दौरान उन लोगों द्वारा समाज के लोगों को जागरूकता को लेकर दिये बेटी बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

फोटो मेल से सारवां : बेटी बचाओ अभियान के तहत डा सनील कुमार के नेतृत्व में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं ने रात्रि आठ बजे सीएचसी से केंडिल मार्च निकाल कर लोगों को कन्या भ्रुण हत्या का किया विरोध दृ इस दौरान उन लोगों द्वारा समाज के लोगों को जागरूकता को लेकर दिये बेटी बचाने का संदेष मौके पर उन लोगों द्वारा जब बेटी ही नही ंतो कहां पाओगे मां़ हमें भी सम्मान पूर्वक जीने दो़ बेटियों पर अत्याचार मत करो लिंग भेद समाप्त करो, कन्या भ्रुण हत्या बंद करो हमें भी धरा पर आने दो आदि नारे लगाये जा रहे थे़ इस अवसर पर षिक्षिका इंदिरा मिश्रा,बीपीएम नवीन केरकेटा, सुतमेष कुमार आदि के साथ स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे़ छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सारवां पुलिस के जवान साथ चल रहे थे़

Next Article

Exit mobile version