सारठ बाजार. गुरुवार शाम दर्ज हुआ मामला

चालक व खलासी भी बने आरोपित कालाबाजारी के लिए जामताड़ा ले जाया जा रहा था चावलफोटो – जांच करने पंहुचे एसडीओ, एसडीपीओप्रतिनिधि, सारठ बाजार. बुधवार की रात चावल लदा ट्रक जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. गुरुवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एमओ रहमतुल्लाह के बयान पर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया. जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

चालक व खलासी भी बने आरोपित कालाबाजारी के लिए जामताड़ा ले जाया जा रहा था चावलफोटो – जांच करने पंहुचे एसडीओ, एसडीपीओप्रतिनिधि, सारठ बाजार. बुधवार की रात चावल लदा ट्रक जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. गुरुवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एमओ रहमतुल्लाह के बयान पर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने देर शाम कांड संख्या 81/15 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व व्यवसायी रितेश गुटगुटिया, चालक व सहचालक को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामला में उल्लेख है कि चालक से कागजात मांगे जाने पर किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. ट्रक में तकरीबन आठ टन चावल लदा है. जांच प्रतिवेदन में उल्लेख है कि उक्त चावल बामनगामा के व्यवसायी रितेश गुटगुटिया का है. जिसे अवैध कारोबार के लिए जामताड़ा भेजा जा रहा था. वहीं मामले की जांच में थाना पहुंचे एसडीओ एनके लाल ने कहा कि एमओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. गरीबों के चावल की किसी सूरत में कालाबाजारी नहीं होने दी जायेगी. दोषी शख्स पर भी कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने भी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मामले की बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट दें. दिन भर चला हाइ वोल्टेज ड्रामापुलिस द्वारा जब्त चावल लदा ट्रक मामले में गुरुवार को दिनभर थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा देखनेको मिला. आरोपित पक्ष अपने स्तर मामले को मैनेज करने के लिए प्रयास करते दिखे. लेकिन कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version