मटका-लॉटरी के मामले में …बाक्स
कई स्तर के लोगों की मिलीभगत देवघर. लोगों की मानें तो शहर में चल रहे मटका-लॉटरी के खेल में कई स्तर के लोगों की संलिप्तता है. यही वजह है कि लाख प्रयास के बावजूद पुलिस प्रशासन इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. सूत्रों की मानें तो काफी लंबे अरसे के बाद मटका […]
कई स्तर के लोगों की मिलीभगत देवघर. लोगों की मानें तो शहर में चल रहे मटका-लॉटरी के खेल में कई स्तर के लोगों की संलिप्तता है. यही वजह है कि लाख प्रयास के बावजूद पुलिस प्रशासन इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. सूत्रों की मानें तो काफी लंबे अरसे के बाद मटका खेलने वाले जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मगर सच तो यह भी है कि दिन के 11 बजे सात जुआरी धराये जाने के बाद पुलिस की ओर से अगली गतिविधि कुछ भी नहीं हुई. देर शाम तक पुलिस उन सभी पर किस नियम व धारा के अनुरूप मामला दर्ज करेगी. इस बात पर निर्णय स्पष्ट नहीं कर पायी थी.