सीआइएसएफ जवान ने बच्चे को लगाया चाटा
प्रतिनिधि, महगामा- आक्रोशित दुर्गापुर के ग्रामीणों ने जवान को तीन घंटे तक रखा बंधक – पुलिस की पहल पर छुड़ाया गयामहगामा प्रखंड के दुर्गापुर गांव के 12 वर्षीय बालक दिनेश टुडू को बुधवार की सुबह में सीआइएसएफ जवान ब्रजेश मिश्रा चार चाटा लगा दिया. बताया जाता है कि बालक दिनेश सिमड़ा खदान के पास से […]
प्रतिनिधि, महगामा- आक्रोशित दुर्गापुर के ग्रामीणों ने जवान को तीन घंटे तक रखा बंधक – पुलिस की पहल पर छुड़ाया गयामहगामा प्रखंड के दुर्गापुर गांव के 12 वर्षीय बालक दिनेश टुडू को बुधवार की सुबह में सीआइएसएफ जवान ब्रजेश मिश्रा चार चाटा लगा दिया. बताया जाता है कि बालक दिनेश सिमड़ा खदान के पास से साइकिल पर कोयला लोड कर घर के लिये जा रहा था. इस दौरान साइकिल को रोक कर बच्चे से 50 रुपये की मांग की गयी, जिसका बच्चे ने विरोध किया. इस बात पर श्री मिश्रा ने बच्चे के गाल में चार तमाचा जड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सीआइएसएफ के जवान को दबोच लिया. ग्रामीणों ने दुर्गापुर गांव लाकर कांस्टेबल को पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई करते हुए तीन घंटे तक बंदी बनाये रखा. घटना की सूचना मिलने पर महगामा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो गांव पहंंुचकर ग्रामीणों को समझाते हुए सिपाही को थाने ले आया. कमांडेंट को दी गयी जानकारी कमांडेट बलवीर सिंह ने सूचना के बाद थाना पहंुचकर पुलिस से आवश्यक जानकारी ली. श्री सिंह ने कहा कि कार्रवाई के लिये वरीय अधिकारी से शिकायत की जा रही है. कमांडेट की पहल पर बज्रेश मिश्रा द्वारा बांड लिख कर पुलिस को दिये जाने के बाद छोड़ दिया गया. साथ ही बच्चे को इलाज के लिये नगद राशि भी दी गयी.”कांस्टेबबल ब्रजेश मिश्रा द्वारा बच्चे के साथ मारपीट किये जाने के कारण ग्रामीण उग्र थे. हल्की मार भी लगी है. बंधक मुक्त कर कांसटेबल को छोड़ा गया है.”- पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी तसवीर-26 में बंधक बने कांसटेबल, 27 में बच्चा , 28 में पुलिस द्वारा मुक्त करते