पहली बैसाख पर बाबा मंदिर में जलार्पण को उमड़ी भीड़
फोटो संजीव में री नेम है.- सैकड़ों की संख्या में हुए मुंडन व उपनयन संस्कार- पट बंद होने तक 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पणप्रतिनिधिदेवघर : पहली बैसाख को लेकर बाबा मंदिर में बुधवार को जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बच्चों ने पहुंच कर कामना लिंग […]
फोटो संजीव में री नेम है.- सैकड़ों की संख्या में हुए मुंडन व उपनयन संस्कार- पट बंद होने तक 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पणप्रतिनिधिदेवघर : पहली बैसाख को लेकर बाबा मंदिर में बुधवार को जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बच्चों ने पहुंच कर कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की. वहीं पहला वैसाख होने की वजह से मंदिर में सैकड़ों की संख्या में धार्मिक अनुष्ठान के अलावे मुंडन व उपनयन संस्कार संपन्न हुआ. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये मंदिर प्रबंधन व मंदिर थाने की ओर से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था जारी रही. भक्तों को पूजा कराने के लिये सुबह से ही मानसरोवर स्थित फुट ओवर ब्रिज के रास्ते प्रवेश कराने की व्यवस्था को जारी रखा गया. बीच-बीच में मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश करने के लिये भक्तों ने प्रेशर बनाये रखा. लेकिन इसको कंट्रोल करने के लिये पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा.