नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव का दिया संदेश
फोटो सिटी में एड्स जागरूकता नाम से सेव. देवघर . एड्स से बचाव के लिए सिनी संस्था की ओर से सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में रांची की संस्था भारती लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने रवि कुमार गुप्ता, अनेसतासिया, मनीष कुमार,रोहित कुमार, पवन कुमार आदि ने नुक्कड़ नाटक के […]
फोटो सिटी में एड्स जागरूकता नाम से सेव. देवघर . एड्स से बचाव के लिए सिनी संस्था की ओर से सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में रांची की संस्था भारती लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने रवि कुमार गुप्ता, अनेसतासिया, मनीष कुमार,रोहित कुमार, पवन कुमार आदि ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को एड्स से बचाव का संदेश दिया. कलाकारों ने जसीडीह, मधुपुर आदि के इलाके में भी नुक्कड़ नाटक किया. मौके पर सिनी संस्था के ओआरडब्ल्यू कासिम भी मौजूद थे.