राधा रमण श्याम सुंदर जिनके चरण में गंगा की धार करुं उन्हें नमस्कार…

फोटो संजीव में री नेम है.- देर रात तक चला मंदिर परिसर में कीर्तनप्रतिनिधिदेवघर : गुरुवार को मंदिर परिसर में बमबम बाबा कीर्तन मंडली की ओर से मास व्यापी वैशाखी कीर्तन जारी रहा. कीर्तन की शुरुआत मंडली के गायक सुग्गा तनपुरीये ने गणेश वंदना तुम हो गजानन बड़े दयालु लाज बचाओ मेरी…. से प्रारंभ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:05 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- देर रात तक चला मंदिर परिसर में कीर्तनप्रतिनिधिदेवघर : गुरुवार को मंदिर परिसर में बमबम बाबा कीर्तन मंडली की ओर से मास व्यापी वैशाखी कीर्तन जारी रहा. कीर्तन की शुरुआत मंडली के गायक सुग्गा तनपुरीये ने गणेश वंदना तुम हो गजानन बड़े दयालु लाज बचाओ मेरी…. से प्रारंभ की. उसके उपरांत श्री तनपुरीये ने बोलो रे मनवां बोलो प्रेम से भोला.., राधा रमण श्याम सुंदर जिनके चरण में गंगा की धार करुं उन्हें नमस्कार… प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी. इसके पश्चात मंडली के प्रमुख गायक बोधु द्वारी ने गोविंद हरे गोपाल हरे जय प्रभु दिन दयाल हरे…, प्रभु चरणन के लगन मोरे लागी… आदि भजनों को गाते हुए देर रात तक मंडली की ओर श्रोताओं को थामे रखा. मंडली की ओर से जवाहर द्वारी, गुड्डू नरौने बबलुआ जी घरमरा नरेश रमेश चक्रवती गोविंद पांडे सहित दर्ज्नों सदस्यों ने वाद्य यंत्र के अलावे भजन की दुहाई लगाते हुए अंत तक साथ निभाया.

Next Article

Exit mobile version