विष्णु महायज्ञ में भक्तों की उमड़ी भीड़

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरदेवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह में श्रीश्री 108 पंच दिवसीय श्री विष्णु एवं अखंड हरिनाम महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर कोड़ाडीह, बैंगी विशनपुर, खिजुरिया, गौरीपुर, कुंडा, चांदडीह आदि एक दर्जन गांवों के सैकड़ों भक्त यज्ञ स्थल पहुंचे. पंडित प्रयाग झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:05 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरदेवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह में श्रीश्री 108 पंच दिवसीय श्री विष्णु एवं अखंड हरिनाम महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर कोड़ाडीह, बैंगी विशनपुर, खिजुरिया, गौरीपुर, कुंडा, चांदडीह आदि एक दर्जन गांवों के सैकड़ों भक्त यज्ञ स्थल पहुंचे. पंडित प्रयाग झा के नेतृत्व में वैदिकों ने हवन कार्य किये. वहीं शाम में जमुई के बनारसी राम ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूूमने पर मजबूर कर दिया. इस संबंध में मीडिया प्रभारी उपेंद्र मंडल ने कहा कि शुक्रवार को खिजुरिया के बाल व्यास अनिल सिंह प्रवचन करेंगे. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मंडल, राजेश मंडल, रवि मंडल, विनोद, हलधर, जयकांत मंडल, कन्हैया मंडल, अशोक राय, विजय पासवान, बोधी राम, कांति सिंह, महेंद्र मंडल, भोला मंडल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version