दो संवेदक होंगे ब्लैक लिस्टेड !

देवघर: केंद्र सरकार का पिछड़ा अनुदान कोष (बीआरजीएफ) की राशि समय पर नहीं खर्च किये जाने से आज देवघर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य को अगली किस्त से वंचित होना पड़ा रहा है. बीआरजीएफ की राशि समय पर खर्च नहीं करने वाले जिम्मेवार लोगों पर अब कार्रवाई हुई है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:09 AM
देवघर: केंद्र सरकार का पिछड़ा अनुदान कोष (बीआरजीएफ) की राशि समय पर नहीं खर्च किये जाने से आज देवघर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य को अगली किस्त से वंचित होना पड़ा रहा है. बीआरजीएफ की राशि समय पर खर्च नहीं करने वाले जिम्मेवार लोगों पर अब कार्रवाई हुई है.
वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला परिषद से बीआरजीएफ मद से देवघर व मोहनपुर प्रखंड में आठ आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा नहीं हो पाया. जिला परिषद अब उन संवेदकों पर विभागीय कार्रवाई कर रही है, जिन्हें भवन निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. देवघर प्रखंड में गौतम राय व मोहनपुर प्रखंड में जीतेंद्र झा को आंगनबाड़ी केंद्र भवन का टेंडर मिला था. लेकिन इन दोनों संवेदकों ने निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं किया. जिला परिषद अब दोनों संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी कर रही है. जिला परिषद के जिला अभियंता जयप्रकाश सिंह ने दोनों संवेदकों को तीन बार नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी. अब जिला अभियंता ने डीडीसी को पत्र भेजकर दोनों संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की है. इस दौरान विभागीय नियमानुसार दोनों संवेदकों पर जिला अभियंता ने फाइन भी की है. दोनों से योजना मद से दस फीसदी राशि विपत्र से काट ली जायेगी.
जिला परिषद अध्यक्ष ने भी दिया कार्रवाई का निर्देश
समय पर काम पूरा नहीं किये जाने पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने गंभीरता से लिया है. जिप अध्यक्ष ने सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में जिला अभियंता को स्पष्ट रूप से कहा कि जिन संवेदकों ने निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं किया है, उनका लाइसेंस जिला परिषद से ब्लैक लिस्टेड करें. चूंकि बीआरजीएफ की राशि समय पर खर्च नहीं किये जाने से दूसरी किस्त केंद्र से प्राप्त होने में कठनाई होती है.कई जगह आंगनबाड़ी केंद्र फूस के घरों में चल रहा है. छोटो बच्चों को परेशानी होती है.
‘ दोनों संवेदकों को 12-12 आंगनबाड़ी भवन का टेंडर मिला था. कुछ भवन तो जमीन के अभाव में नहीं बन पाया. जबकि शेष भवन का काम संवेदकों ने समय पर पूरा नहीं किया. दोनों संवेदकों को अब नोटिस भेजकर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गयी है. इसकी सूचना डीडीसी को भी दी गयी है’
– जयप्रकाश सिंह, अभियंता, जिला परिषद, देवघर

Next Article

Exit mobile version