नशा खिला कर एलआइसी एजेंट से 21000 की लूट

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-लालपुर पथ पर गुरुवार सरेशाम अपराधियों ने नशा खिला कर एक एलआइसी एजेंट से 22 हजार रुपया लूट लिया. घटना के बाद अपराधी उक्त एलआइसी एजेंट को मथुरापुर के समीप छोड़ भागे. इस दौरान अपराधियों ने लूटे हुए रुपयों में से एक हजार रुपया यह कहते हुए एलआइसी एजेंट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:10 AM
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-लालपुर पथ पर गुरुवार सरेशाम अपराधियों ने नशा खिला कर एक एलआइसी एजेंट से 22 हजार रुपया लूट लिया. घटना के बाद अपराधी उक्त एलआइसी एजेंट को मथुरापुर के समीप छोड़ भागे. इस दौरान अपराधियों ने लूटे हुए रुपयों में से एक हजार रुपया यह कहते हुए एलआइसी एजेंट को वापस कर दिया कि नशा में अगर गिर कर पैर टूटा तो इलाज करा लेना.

बताया जाता है कि लूट के शिकार हुए एलआइसी एजेंट सारवां थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी अश्विनी कुमार मंडल है. स्थानीय लोगों की मदद से अश्विनी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि फिल्ड से अश्विनी बीमाधरकों से प्रीमियम राशि वसूली कर लौट रहा था.

उसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने उसे जबरन रोक कर नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद उसे मथुरापुर के समीप ले जाकर छोड़ दिया. मोबाइल लेकर स्वीच ऑफ कर वापस कर दिया. समाचार लिखे जाने तक अश्विनी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने इसकी सूचना नगर थाने को भेज दी है.