महाराष्ट्र में आभूषण दुकान से चोरी मामले में एक गिरफ्तार
कोर्ट प्रतिनिधि, राजमहलमहाराष्ट्र के अरनलाला सांंगली स्थित ओंमकार ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण चोरी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के विंद टोला में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त गणेश घवरा ठठेरा को महाराष्ट्र पुलिस ने राजमहल के व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड में ले गयी. बता दें […]
कोर्ट प्रतिनिधि, राजमहलमहाराष्ट्र के अरनलाला सांंगली स्थित ओंमकार ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण चोरी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के विंद टोला में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त गणेश घवरा ठठेरा को महाराष्ट्र पुलिस ने राजमहल के व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड में ले गयी. बता दें कि 22 फरवरी को अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने शटर को काटकर चोरी को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर अरनलाला थाना पुलिस ने कांड संख्या 34/15 दर्ज किया है. वहीं इससे पूर्व महाराष्ट्र पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार किया है………….राजमहल 16 अप्रैलफोटो है:13 -गिरफ तार अभियुक्त