इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक को दी गयी विदाई

फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहइग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा अनिल कुमार मिश्रा को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, जसीडीह में समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. उन्होंने 14 जुलाई 2014 को क्षेत्रीय कार्यालय में अपना योगदान दिया था. डॉ मिश्रा ने बताया कि उनका स्थानांतरण इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी हो गया हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संताल परगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:04 PM

फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहइग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा अनिल कुमार मिश्रा को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, जसीडीह में समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. उन्होंने 14 जुलाई 2014 को क्षेत्रीय कार्यालय में अपना योगदान दिया था. डॉ मिश्रा ने बताया कि उनका स्थानांतरण इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी हो गया हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संताल परगना व गिरिडीह क्षेत्र के लोगों को इग्नू द्वारा संचालित गुणवत्तायुक्त उच्चतर शिक्षा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया. इस दौरान विभिन्न गांवों का दौरा कर शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इन कार्यक्रमों में स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय एकता दिवस, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, समाधान शिविर, सुशासन दिवस, कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन कर विद्यार्थियों से एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा. उन्होंने अपना कार्यभार सहायक क्षेत्रीय निदेशक मोनी सहाय को सौंपा. समारोह में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा डीपी सिंह, सहायक कुलसचिव कमलकांत सहाय, सहायक कार्यपालक कुंज बिहारी लाल, रंजीत कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह आदि थे.