स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने डीसी से की शिकायत

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : ————- स्कूल प्रबंधन को दिया गया है सख्त निर्देश- संत फ्रांसिस स्कूल है स्पेशल स्कूल, यहां आरटीइ लागू नहीं होतासंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि में मनमाना रवैये अख्तिार किये जाने के बाद शुक्रवार को दर्जनों अभिभावक समाहरणालय में उपायुक्त से मिल कर अपनी बातों को रखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : ————- स्कूल प्रबंधन को दिया गया है सख्त निर्देश- संत फ्रांसिस स्कूल है स्पेशल स्कूल, यहां आरटीइ लागू नहीं होतासंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि में मनमाना रवैये अख्तिार किये जाने के बाद शुक्रवार को दर्जनों अभिभावक समाहरणालय में उपायुक्त से मिल कर अपनी बातों को रखा. अभिभावकों ने कहा कि संत फ्रांसिस स्कूल देवघर एनुअल मेंटनेंस व डीजी क्लासेस के नाम पर अतिरिक्त चार्ज ले रहा है. यह किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है. इसलिए स्कूल प्रबंधन के मनमाना रवैये पर तत्काल अंकुश लगाया जाये. अभिभावकों की शिकायत सुनने के बाद डीसी ने भरोसा दिलाया कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के साथ मीटिंग में सभी स्कूलों में आरटीइ एक्ट का अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया है. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर स्पेशल स्कूल की श्रेणी में है. यहां आरटीइ एक्ट लागू नहीं होता है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि छात्रों वप समाज हित को देखते हुए यहां भी एक्ट के तहत ही अभिभावकों को सुविधा दी जा रही है. शिकायत करने वाले अभिभावकों में देवता पांडेय, आशुतोष कुमार, अंशु केशरी, ज्योति वरनवाल, मिली शर्मा, रूपाली केसरी, अनूप कुमार, एस कुमार, रितू रतनम, सोनाली केसरी, स्वाति, संजय कुमार, ममता देवी, छेदी लाल, राकेश केसरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version