आंगनबाडी कार्मचारी युनियन की बैठक दुमका में 19 को
प्रतिनिधि, पालोजोरी आंगबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक 19 अप्रैल को दुमका समाहरणालय में आयोजित की जायेगी़ जिसमें संताल परगना प्रमंडल के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय कमेटी के अधिकारी व सदस्य भाग लेगें़ आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की राज्य इकाई सचिव नसीमा खातून परवीन ने बताया की इस बैठक में आंदोलन की रणनीति पर […]
प्रतिनिधि, पालोजोरी आंगबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक 19 अप्रैल को दुमका समाहरणालय में आयोजित की जायेगी़ जिसमें संताल परगना प्रमंडल के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय कमेटी के अधिकारी व सदस्य भाग लेगें़ आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की राज्य इकाई सचिव नसीमा खातून परवीन ने बताया की इस बैठक में आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श करने साथ ही पूर्व के आंदोलन रांची में किये गये घेराव कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी़ उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी प्रखंडों के सदस्य भाग लें इसके लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है़ मौके पर संघ के रामदुलारी गुप्ता, हेना कौशर, सुभद्रा बाला दासी, गुलनहर खातून, दीपा देवी, तमीना खातून, जमीला खातून, अन्नाबाला दासी आदि उपस्थित थे़