एसबीआइ ने लगाया वित्तीय जागरूकता शिविर

फोटो अजय में कैप्सन : शिविर के दाौरान मंचासीन पदाधिकारी व उपस्थित ग्रामीण. संवाददाता, देवघर एसबीआइ के वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से मोहनपुर प्रखंड के कटवन पंचायत भवन में शुक्रवार को वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वित्तीय डायरी व बचत से संबंधित पोस्टर ग्रामीणों के बीच वितरित की गयी. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:05 PM

फोटो अजय में कैप्सन : शिविर के दाौरान मंचासीन पदाधिकारी व उपस्थित ग्रामीण. संवाददाता, देवघर एसबीआइ के वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से मोहनपुर प्रखंड के कटवन पंचायत भवन में शुक्रवार को वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वित्तीय डायरी व बचत से संबंधित पोस्टर ग्रामीणों के बीच वितरित की गयी. इस अवसर पर आरबीआइ, रांची के सहायक महाप्रबंधक सतीश कुमार, एलडीएम देवलाल राम समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया. एजीएम श्री कुमार ने कहा कि बचत के माध्यम से आप अपने आमदनी का समुचित प्रबंधन, बैंक में बचत करने के लाभ, बैंक से लिये गये ऋ ण का अपनी आमदनी बढ़ाने में समुचित उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने लोगों को डेबिट कार्ड, ग्रीन चैनल के्रडिट कार्ड के संबंध में जानकारी दी. एलडीएम डीएल राम ने बैंक से जुड़ने, खाता खोलने व समय पर ऋ ण वापसी करने की सलाह दी. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि केसीसी ऋ ण लेने के आवेदन को काफी सरल बना दिया गया है. अब अपना आवेदन किसी भी बैंक शाखा में देकर ऋ ण प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय साक्षरता केंद्र के अशोक कुमार, मुखिया हिमांशु यादव, पंसस हरिकिशोर यादव, जगन्नाथ मांझी, बबीता कुमारी, दामोदर यादव, लक्ष्मण प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version