ननि चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चल रही है सुगबुगाहट
देवघर. नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बात को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुगबुगाहट तेज हो गयी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. दरअसल निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से लेकर 12 तक के प्रत्याशियों को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ […]
देवघर. नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बात को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुगबुगाहट तेज हो गयी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. दरअसल निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से लेकर 12 तक के प्रत्याशियों को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के समक्ष अपना नामांकंन दाखिल करना है. इस बात को लेकर अन,ुमंडल पदाधिकारी की ओर से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मंत्रणा शुरू कर दिये हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही विधानसभा चुनाव की तर्ज पर परिसर में बेरिकेटिंग, कार्यालय के अंदर टेबल व इंटरनेट सहित कंप्यूटरों को स्थापित किया जायेगा. इस बावत विभागीय कर्मियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है.