प्राक्कलन राशि बढ़ाने का भेजा जायेगा प्रस्ताव

देवघर : समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार तकनीकी समिति की बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के लंबित योजनाओं की समीक्षा हुई व प्राक्कलन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने का निर्णय लिया गया. इसमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड कार्यालय भवन समेत विशेष प्रमंडल से संयुक्त कृषि भवन का प्राक्कलन संशोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:17 AM
देवघर : समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार तकनीकी समिति की बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के लंबित योजनाओं की समीक्षा हुई व प्राक्कलन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने का निर्णय लिया गया.
इसमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड कार्यालय भवन समेत विशेष प्रमंडल से संयुक्त कृषि भवन का प्राक्कलन संशोधित कर संबंधित विभाग के मुख्यालय को भेजा जायेगा. मोहनपुर में स्टेडियम, स्वास्थ्य विभाग का अनुसेवक क्वार्टर समेत जिला परिषद का आंगनबाड़ी भवन के प्राक्कलन में संशोधन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान डीसी ने सभी विभागों के लंबित कार्यो में समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाएं समय सीमा के अंदर पूरा नहीं किये जाने से भी प्राक्कलन को रिवाइज करने की परिस्थिति आती है. इसलिए सभी योजनाएं समय पर पूरा करें. इस अवसर डीपीओ राजीव रंजन समेत जिला परिषद, विशेष प्रमंडल, एनआरइपी व पीडब्ल्यूडी के अभियंता थे.