पहले पढाई फिर विदाई का दिया संदेश

फोटो लीलानंद फोल्डर में सारवां : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली. पहले पढ़ाई फिर विदाई का संदेश अभिभावकों को दिया गया. बीइइओ गिरिजानंद मिश्र व वार्डन बेबी कुमारी की देखरेख में छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर मोहडार, गादी, बस स्टेंड सारवां, मझाीलाडीह, महतोडीह, डंगाल कुरावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

फोटो लीलानंद फोल्डर में सारवां : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली. पहले पढ़ाई फिर विदाई का संदेश अभिभावकों को दिया गया. बीइइओ गिरिजानंद मिश्र व वार्डन बेबी कुमारी की देखरेख में छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर मोहडार, गादी, बस स्टेंड सारवां, मझाीलाडीह, महतोडीह, डंगाल कुरावा आदि गांवों में भ्रमण किया. बेटा-बेटी एक समान सबको शिक्षा एक समान, आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे , गइया बकरी चरती जाये मुनियां बेटी पढ़ती जाय आदि नारे लगा कर जागरूक करने का प्रयास किया. इस अवसर पर शिक्षिका इंदिरा मिश्रा, सबूज कुमारी, रीक्ताचंद, सुमनलता शर्मा, रंजीत कुमार के अलावा केजीवीए की छात्राओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version