स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी

चितरा प्रतिनिधि: राज्य सरकार के निर्देशानुसार चितरा कोलियरी क्षेत्र में स्कूल चलें हम अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. मालूम हो कि चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के पोखरिया गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, चितरा मध्य विद्यालय व सिमला मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:04 PM

चितरा प्रतिनिधि: राज्य सरकार के निर्देशानुसार चितरा कोलियरी क्षेत्र में स्कूल चलें हम अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. मालूम हो कि चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के पोखरिया गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, चितरा मध्य विद्यालय व सिमला मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं शिक्षा से संबंधित विभिन्न नारे भी लगाये गये. मौके पर पोखरिया स्कूल में जिप सदस्य छाया कोल, प्रधानाध्यापक सतिश कुमार यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक महतो, पारा शिक्षक विद्याधर पाण्डेय, चिंता देवी इसके अलावे चितरा मध्य विद्यालय में शिक्षक जयराम मिर्धा, प्रकाश रजक, सुनिल भोक्ता, चन्दन महतो आदि उपस्थित थे. इधर सिमला विद्यालय में प्रधानाध्यापक बंशी पहाडि़या, प्रबंधन समिति अध्यक्ष योगेश्वर यादव, उप मुखिया मुनीलाल मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version