तीनों लोकक नचावे नाम भोला… पर झूमे भक्त

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरवैशाख महोत्सव पर बाबा मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मशानी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक अशोकानंद मिश्र ने गणेश वंदना जय हो गणेश… से की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:04 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरवैशाख महोत्सव पर बाबा मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मशानी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक अशोकानंद मिश्र ने गणेश वंदना जय हो गणेश… से की. उन्होंने तीनों लोकक नचावे नाम भोला…, कैलाश निवासी घट-घट वासी… आदि प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. उसके उपरांत ग्रुप के नागेश्वर जजवाड़े, पप्पू फलाहारी, दिलीप राम मिश्र आदि गायकों ने शारदे मां वीणा वरदायिनी…, ठुमकी-ठुमकी पग धर रे कन्हैया…, घनश्याम चले आओ…, ऐशो मां रिजेरदारे…, आओ न मोहना…, नारायण नारायण नारायण बोल प्राणी छन छन छन… प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसमें हरमोनियम पर बालानंद खवाड़े, करताल पर विजय कांत कुंजिलवार ने साथ दिया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष कामेश्वर नरौने, विनोद पंडित, सुशील मिश्रा, मुकुल तनपुरिये आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version