गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
तेल लदा ट्रक किया जब्त,ड्राइवर हिरासत मेंहल्दिया से बंंगाल जाना था ट्रकप्रतिनिधि, सारठसारठ थानांतर्गत एक लाइन होटल के पास पुलिस ने पाम ऑयल लदा एक ट्रक जब्त किया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हल्दिया से पाम ऑयल लेकर ट्रक डब्ल्यूबी 33बी2627 बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित […]
तेल लदा ट्रक किया जब्त,ड्राइवर हिरासत मेंहल्दिया से बंंगाल जाना था ट्रकप्रतिनिधि, सारठसारठ थानांतर्गत एक लाइन होटल के पास पुलिस ने पाम ऑयल लदा एक ट्रक जब्त किया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हल्दिया से पाम ऑयल लेकर ट्रक डब्ल्यूबी 33बी2627 बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बलरामपुर के लिए चला था. इसी दौरान ट्रक का ट्रेस नहीं मिलने पर ट्रक मालिक ने देवघर एसपी को फोन कर इसकी सूचना दी. एसपी पी मुरुगन ने एसडीपीओ को फोन किया. एसडीपीओ के निर्देश पर सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस छानबीन में जुट गयी. पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त ट्रक से कुछ माल पालोजोरी में भी उतारा गया है. जिसके बाद पालोजोरी थाना प्रभारी विनेश लाल भी ट्रक की खोज में जुट गये. ट्रक पालोजोरी होकर सारठ होते हुए देवघर से पहले एक लाइन होटल में रूका था. इसी बीच सारठ पुलिस को इसकी भनक लग गयी. थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन होटल पहुंची व ट्रक को कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में भी ले लिया. पूछताछ के क्रम में पालोजोरी निवासी ट्रक चालक हशमत अंसारी ने बताया कि बांकुड़ा बाजार समिति के पास एक बोलेरो ने उन्हें रुकने को कहा. ट्रक रोकने पर बोलेरो से दो व्यक्ति ट्रक में चढ़े व बेहोश कर दिया. ट्रक चालक ने यह भी कहा कि पालोजोरी से देवघर आने के क्रम में तीन-चार बाइक सवार ने उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. हालांकि चालक ने पुलिस को बाइक सवार लोगों के पहचान कर लेने की बात भी कही. पुलिस चालक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.