मोहनपुर में श्रम विभाग ने दिया मजदूरों को योजनाओं की जानकारी

फोटो : मोहनपुर में ट्रेनिंग के नाम सेप्रतिनिधि, मोहनपुरप्रखंड के हिरणाटांड़ मध्य विद्यालय में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग 12 पंचायतों के मजदूरों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने संयुक्त रुप से किया. श्रम अधीक्षक श्री सिंह ने मजदूरों को विभाग की विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 1:04 AM

फोटो : मोहनपुर में ट्रेनिंग के नाम सेप्रतिनिधि, मोहनपुरप्रखंड के हिरणाटांड़ मध्य विद्यालय में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग 12 पंचायतों के मजदूरों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने संयुक्त रुप से किया. श्रम अधीक्षक श्री सिंह ने मजदूरों को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आएलओ के संयुक्त प्रयास से 17 योजनाओं का लाभ मजदूर व उनके परिजनों को दी जायेगी. इसमें मजदूरों के मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 500 से 1500 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. इसके अलावा जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, चिकित्सा सिायता योजना समेत 17 योजनाएं है. इस अवसर पर महेंद्र मंडल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीसीओ अरुण कुमार, बीपीआरओ सुनंद कुमार व लेबर इंस्पेक्टर शशि मोहन सिन्हा थे.

Next Article

Exit mobile version