फल व्यवसायी को चाकू मार किया घायल
देवघर: नगर थानांतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के समीप कैकेयी धर्मशाला गली में शनिवार रात करीब 10 बजे फल व्यवसायी प्रकाश जालान को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना […]
देवघर: नगर थानांतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के समीप कैकेयी धर्मशाला गली में शनिवार रात करीब 10 बजे फल व्यवसायी प्रकाश जालान को चाकू मार कर घायल कर दिया गया.
परिजनों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित एसआइ असीम कमल टोपनो सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल पहुंचे.
छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि प्रकाश को किसी बात को लेकर प्रदीप केसरी नामक युवक से कहासुनी हुई. इसके बाद प्रदीप ने प्रकाश के पेट पर चाकू से प्रहार कर दिया. उसका मोबाइल भी घटनास्थल पर ही गिरा है. अस्पताल से घायल को साथ लेकर पुलिस छानबीन के लिये घटनास्थल गयी. उधर सूत्रों के मुताबिक पैसे बकाया को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद अचानक आरोपित द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपित फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.