नगर निगम चुनाव में लगाये जायेंगे 800 मतदान कर्मी

देवघर: मई के अंतिम सप्ताह में होने वाले नगर निगम चुनाव में कुल 160 मतदान केंद्रो में 800 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा. प्रत्येक मतदान केंद्र में पांच मतदान कर्मी होंगे. इसमें एक पीठासीन पदाधिकारी व चार मतदान कर्मी शामिल रहेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज कार्यालय से मतदान कर्मी की सूची मांगी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:08 AM

देवघर: मई के अंतिम सप्ताह में होने वाले नगर निगम चुनाव में कुल 160 मतदान केंद्रो में 800 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा. प्रत्येक मतदान केंद्र में पांच मतदान कर्मी होंगे.

इसमें एक पीठासीन पदाधिकारी व चार मतदान कर्मी शामिल रहेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज कार्यालय से मतदान कर्मी की सूची मांगी गयी है. इसके तहत जिला पंचायतीराज कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्यालय से मतदान कर्मियों की सूची मांगी जा रही है. विधानसभा चुनाव में नगर निगम क्षेत्र के बूथों में कार्य करने वाले मतदान कर्मियों के नामों को खंगाला जा रहा है.

इसके अलावा विभिन्न विभागों से सरकारी कर्मियों की सूची मांगने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा पंचायतीराज कार्यालय द्वारा चुनाव प्रयोग होने वाले सामग्री की भी सूची तैयार हो रही है. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक बूथ में पांच मतदान कर्मी को लगाया जायेगा, उसी अनुसार सूची मांगा जा रही है. उसके बाद उक्त सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version