रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर का लोकार्पण 25 को
संवाददाता, देवघर झारखंड-बिहार का सीमा क्षेत्र के दुम्मा में रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर का भव्य लोकार्पण 25 अप्रैल को होगा. श्योबाई बंसल चेरिटेबल ट्रस्ट की इकाई विद्यालय मंदिर का उदघाटन सूबे की मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव करेंगी. प्रधान अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रधान वक्ता देवघर विधायक नारायण दास होंगे. विशिष्ट अतिथि […]
संवाददाता, देवघर झारखंड-बिहार का सीमा क्षेत्र के दुम्मा में रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर का भव्य लोकार्पण 25 अप्रैल को होगा. श्योबाई बंसल चेरिटेबल ट्रस्ट की इकाई विद्यालय मंदिर का उदघाटन सूबे की मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव करेंगी. प्रधान अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रधान वक्ता देवघर विधायक नारायण दास होंगे. विशिष्ट अतिथि डीसी देवघर अमीत कुमार, एसपी देवघर पी मुरुगन, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रमेंद्र राय होंगे. रिखिया आश्रम की पीठाधीश्वरी स्वामी सत्यसंगानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नयी दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार जी करेंगे.