चांदन के युवक का शव मिला

फोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के पुराने राजस्व कचहरी परिसर स्थित पुराने कुप के बगल से सारवां पुलिस ने रविवार को एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान बिहार के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी गांव निवासी गोरे तुरी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

फोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के पुराने राजस्व कचहरी परिसर स्थित पुराने कुप के बगल से सारवां पुलिस ने रविवार को एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान बिहार के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी गांव निवासी गोरे तुरी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि गोरे तुरी की शादी सारवां थाना क्षेत्र के डकाय गांव निवासी दर्शन तुरी की पुत्री के साथ हुई थी. दो दिन पूर्व पत्नी से उसका विवाद होने के कारण मानसिक तनाव से ग्रस्त था. आशंका जतायी जा रही है कि अधिक नशे में रहने के कारण गिर कर उसकी मौत हो गयी. शव की पहचान मृतक की बहन व जीजा भुवन तुरी ने की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया़ खबर लिखे जाने तक उसके घर के परिजन नहीं पहुंचे थे तथा बहन व बहनोई के द्वारा प्रक्रिया पूरी की गयी. मौके पर सारवां थाना के एएसआइ बैजनाथ सिंह सहित रंजीत कुमार, शंभु प्रसाद यादव, अनिरूद्ध मंडल, रंजीत महतो, सुनील राम, सुनील किस्कू, द्रविद मेहता आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version