डढ़वा वियर कार्य जांच में पहुंचे मुख्य अभियंता

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह मुख्य अभियंता हेमंत कुमार रविवार को केनमनकाठी पहुंच डढ़वा वियर निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. गत माह सांसद निशिकांत दुबे डढ़वा वियर कार्य का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान केनमनकाठी गांव स्थित केनाल में की गयी सीमेंट ढलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह मुख्य अभियंता हेमंत कुमार रविवार को केनमनकाठी पहुंच डढ़वा वियर निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. गत माह सांसद निशिकांत दुबे डढ़वा वियर कार्य का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान केनमनकाठी गांव स्थित केनाल में की गयी सीमेंट ढलाई आदि कार्य में नाराजगी व्यक्त कर विभागीय अभियंता को सुधार कराने को कहा गया. इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो मुख्य अभिंयता हेमंत कुमार रविवार को स्थल पहुंच अभियंता सहित संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. साथ ही केनाल के बगल में जहां-तहां रखी मिट्टी को एक सप्ताह में हटा कर सही जगह डिस्पोजल करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर क्वालिटी कट्रोंल अभियंता विजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता रमाकांत तिवारी, सहायक अभियंता,जेई, भाजपा के हरि किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version