23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, बासुकिनाथतालझारी थानान्तर्गत कालाडुमरिया गांव के समीप शनिवार को बेलगरी जंगल से 30 वर्षीय सुकुरमुनी मुर्मू की लाश पुलिस ने बरामद किया था. बरमासा पंचायत के बागझोप गांव की मकु मरांडी ने पुत्री के हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस में इसकी लिखित शिकायत किया. अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से […]

प्रतिनिधि, बासुकिनाथतालझारी थानान्तर्गत कालाडुमरिया गांव के समीप शनिवार को बेलगरी जंगल से 30 वर्षीय सुकुरमुनी मुर्मू की लाश पुलिस ने बरामद किया था. बरमासा पंचायत के बागझोप गांव की मकु मरांडी ने पुत्री के हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस में इसकी लिखित शिकायत किया. अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से लाश को जंगल में गडडे में फेेंका. कांड संख्या 68/15, भादवि की धारा 302,201 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी. रविवार को महिला के लाश को पुलिस ने उसके परिजनों को सोंपा, उसका अंतिम संस्कार किया. थाना प्रभारी बालेश्वर राम ने बताया कि त्वरित गति से अनुसंधान किया जा रहा है. अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा. इस घटना से मृतिका के परिजन सहमे हुए हैं. मृतिका के माता मकु मरांडी ने बताया कि बेटी मजदूरी करती थी उसके कमाई से ही परिवार चलता था. उसने बताया कि शुक्रवार को मचकोल हटिया चुड़ी खरीदने के लिए गयी थी. महिला विवाहित थी लेकिन माइके में ही रहती थी. पुलिस ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताया. थाना प्रभारी बालेश्वर राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इसका खुलासा होगा. अपराधियों ने महिला के गर्दन के पीछे हिस्से को किसी धारदार तेज हथियार से काट दिया. जिससे महिला की मौत हो गयी थी. ——————–फोटो-19 बासुकिनाथ मृतिका के माता————————मृतिक के माता व भाई———————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें