देवघर : दो दिनों में 108 दोपहिया वाहनों से 4.62 लाख वसूला जुर्माना
जसीडीह के टाभाघाट मोड़ पर सोमवार को यातायात पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.
देवघर : रविवार व सोमवार को दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने वाले बाइक चालक और पीछे बैठने वाले का भी जमकर चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों में 117 वाहनों की जांच की, जिसमें 108 दोपहिया वाहनों से चार लाख 62 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं 29 दोपहिया चालकों का लाइसेंस जब्त करने के साथ नौ वाहनों को जब्त कर लिया. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी ने दी.
टाभाघाट मोड़ पर यातायात पुलिस ने चलाया अभियान
जसीडीह के टाभाघाट मोड़ पर सोमवार को यातायात पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान पुलिस ने दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों की जांच की. साथ ही गलत तरीके से वाहन चलाने और बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों से फाइन वसूला गया. साथ ही पुलिस ने लोगों को हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया.
Also Read: देवघर : 166 आंगनबाड़ी केंद्रों में 146 का अपना भवन नहीं को अपना भवन एक भी केंद्र में नहीं ही बिजली