नवाडीह आरओबी का काम अब भी 40 फीसदी अधूरा
देवघर-भीरखीबाद पथ पर रोहिणी-नवाडीह रेल फाटक पर रेल ओवरब्रिज का काम तय समय के अंदर पूरा नहीं हो पाया है. नवाडीह आरओबी का काम अप्रैल 2024 में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं हो पाया है.
संवाददाता, देवघर : देवघर-भीरखीबाद पथ पर रोहिणी-नवाडीह रेल फाटक पर रेल ओवरब्रिज का काम तय समय के अंदर पूरा नहीं हो पाया है. नवाडीह आरओबी का काम अप्रैल 2024 में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं हो पाया है. अभी तक 60 फीसदी ही आरओबी का काम पूरा हुआ है व 40 फीसदी काम बाकी है. आरओबी में स्लैब का काम अधूरा है, जबकि आरइ वॉल का काम भी पूरा नहीं हुआ है. आरओबी के कई अलग-अलग पार्ट में कंस्ट्रक्शन का काम नियमित तरीके से नहीं हो रहा है. काम समय पर पूरा कराने के लिए इंजीनियरिंग टीम इसकी कड़ी मॉनिटरिंग करने में भी रुचि नहीं दिखा रही है. 40 फीसदी काम पूरा करने में अभी भी छह महीने से अधिक समय लग सकते हैं. आरओबी निर्माण के बाद एप्रोच रोड भी बनना है. इस आरओबी का काम वर्ष 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन भूमि अधिग्रहण का काम पूरा नहीं होने से कई वर्षों तक निर्माण कार्य ठप रहा है. भूमि अधिग्रहण का काम वर्ष 2022 में पूरा हो गया, बावजूद काम में तेजी नहीं लायी जा सकी है. आरओबी तैयार नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी एम्स जाने वाले मरीजों व डॉक्टर को होती है. रेल फाटक की वजह से अक्सर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है. निर्माणाधीन आरओबी को एम्स जाने वाले बाइपास रोड से जोड़ा जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है