संवाददाता, देवघर : महाकुंभ जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे बाबा मंदिर की रौनक भी लौटने लगी है. अब मंदिर में भक्तों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. लोग कुंभ स्नान कर साथ में त्रिवेणी यानी संगम का जल बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं. शुक्रवार को भी सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग बाबा भोले पर संगम का जल अर्पित कर गंगा मैया व बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते दिखे. भीड़ का असर शीघ्र दर्शनम के काउंटर पर भी दिखने लगा है. शुक्रवार को मंदिर में लोगों ने बड़ी संख्या में संगम से लाये जल के माध्यम से बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया है. वहीं करीब दो दर्जन भक्तों ने बाबा मंदिर में मुंडन कराये तथा करीब 10 दर्जन नवविवाहित जोड़ों ने बाबा एवं माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कर मंगलकामना की है. इससे पहले सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने के बाद दैनिक पूजा के पश्चात पौने छह बजे से आम भक्तों के लिए पट खोल दिये गये. पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ सहित परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की. इसमें 2259 लोगों ने कूपन लेकर बाबा की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है