Deoghar News : 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पण, वीआइपी भी पहुंचे

पौष माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर बाबा मंदिर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. गुरुवार को पूजा के लिए आये श्रद्धालुओं में बाहर से आने वाले सैलानियों भी काफी संख्या में थे, जो नववर्ष को लेकर देवघर घुमने के इरादे से पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:53 AM

संवाददाता, देवघर : पौष माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर बाबा मंदिर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. गुरुवार को पूजा के लिए आये श्रद्धालुओं में बाहर से आने वाले सैलानियों भी काफी संख्या में थे, जो नववर्ष को लेकर देवघर घुमने के इरादे से पहुंचे हैं. वहीं काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किये है. इससे पहले गुरुवार की सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद सरदारी पूजा की गयी. सरदारी पूजा समापन के बाद सभी भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला गया, इसके बाद श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगलकामना की. इस दौरान मंदिर परिसर में जय शिव और हर हर महादेव के जय घोष से गूंजता रहा. गुरुवार की सुबह धनबाद सांसद ढुल्लू महतो सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा-अर्चना किये, उनके पुश्तैनी पुरोहित लड्डू बलियासे ने संकल्प पूजा करायी. इसके बाद उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश करा कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करायी. वहीं सांसद ढुल्लू महतो ने बाबा की पूजा के बाद मां पार्वती की आरती कर मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चना कर बाबा व मां शक्ति से देश व प्रदेश के विकास की कामना कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढे़, इसका आशीर्वाद मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version