जसीडीह थाना क्षेत्र की विधवा के साथ दुष्कर्म का प्रयास

महिला थाने में मामला दर्ज, आरोपित छोटू रवानी गिरफ्तारसंवाददाता, देवघरजसीडीह थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़ता द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में थाना क्षेत्र के संथाली निवासी छोटू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:04 PM

महिला थाने में मामला दर्ज, आरोपित छोटू रवानी गिरफ्तारसंवाददाता, देवघरजसीडीह थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़ता द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में थाना क्षेत्र के संथाली निवासी छोटू कुमार रवानी को आरोपित बनाया गया है. महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जिक्र है कि 17 अप्रैल की शाम में पीडि़ता काम कर लौट रही थी. रेलवे लाइन के समीप आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया और मोबाइल छिनतई कर लिया. इस संबंध में आरोपित के अभिभावक को शिकायत देने गयी तो सास व देवर के साथ मारपीट किया. इस संबंध में मामला दर्ज कर महिला थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version