हंस ध्वनि ने मनाया बांग्ला नव वर्ष
संवाददाता, देवघरहंस ध्वनि संगीत कला केंद्र परिवार के तत्वावधान में बांग्ला नव वर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्र के कलाकारों ने गायन, नृत्य, कविता आदि पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत इप्सिता, अनन्या, ओइशी, सुष्मी, वीरेश वर्मा, सोमदत्ता गुहा, भास्कर मुखर्जी, सुनीथ […]
संवाददाता, देवघरहंस ध्वनि संगीत कला केंद्र परिवार के तत्वावधान में बांग्ला नव वर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्र के कलाकारों ने गायन, नृत्य, कविता आदि पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत इप्सिता, अनन्या, ओइशी, सुष्मी, वीरेश वर्मा, सोमदत्ता गुहा, भास्कर मुखर्जी, सुनीथ करण, आनंद मोहन राय, केडी विश्वास, तन्मय बनर्जी, रिंपास, मौसमी, विश्वनाथ बनर्जी, डा एस पालित, प्रदीप चक्रवर्ती, कमल चंद्र सरकार, चंदन चटर्जी आदि ने एक से बढ़ कर एक गायन, नृत्य, कविता आदि प्रस्तुत कर भक्त ों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसे सफल बनाने में देवाशीष राय, काशीनाथ मुखर्जी, मनोरंजन राणा, प्रसुन दासगुप्ता, इंद्रजीत, समीर, कार्तिक दे, प्रशांत चक्रवर्ती आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.