नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,
रायकिनारी ने घोरटोपी को 32 रन से हरायाप्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड चरघरा गांव सिदो कान्हू स्टेडियम में रविवार को नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. रायकिनारी क्रिकेट क्लब एवं घोरटोपी क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल खेला गया. रायकिनारी टीम 32 रन से विजेता टीम घोषित हुई. खरबिला पंचायत के मुखिया किनाराम हेंब्रम ने विजेता टीम […]
रायकिनारी ने घोरटोपी को 32 रन से हरायाप्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड चरघरा गांव सिदो कान्हू स्टेडियम में रविवार को नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. रायकिनारी क्रिकेट क्लब एवं घोरटोपी क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल खेला गया. रायकिनारी टीम 32 रन से विजेता टीम घोषित हुई. खरबिला पंचायत के मुखिया किनाराम हेंब्रम ने विजेता टीम के कप्तान को कप एवं 2501 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैराजोरी के प्रधानाध्यापक देवीलाल सोरेन ने उपविजेता टीम के कप्तान को पुरस्क्ृत किया. रायकिनारी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. निर्धारित सोलह ओवर में आठ विकेट खोकर 115 रन बनाये. बाबा ने सबसे अधिक 21 रन बनाये. कप्तान आजाद 20 रन की पारी खेली. टीम के राकेश कुमार ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. जवाबी पारी में घोरटोपी के टीम के सभी खिलाड़ी 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गये. मैन ऑफ दी मैच राकेश कुमार हुए. संतोष कुमार ने तीन ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए. टूर्नामेंट के सफल संचालन में सनत हेम्ब्रम, सुरेंद्र हेम्ब्रम, सारकेल हेम्ब्रम, अनिल सोरेन, संजय हेम्ब्रम, सेतु हेम्ब्रम, शील किस्कु, छोटे हेम्ब्रम, सुभाष मुर्मू आदि लगे रहे. ————————फोटो-19 बासुकिनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट———————-विजेता टीम के खिलाड़ी व मुखिया————————–