चोपामोड़ में शोभा की वस्तु बनी वेपर लाइट
फोटो : मोहनपुर फोल्डर मेंमोहनपुर: प्रखंड के चोपामोड़ में लाखों रुपये की लागत से लगाये गये वेपर लाइट कई माह से खराब है. लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है. शाम होते ही चोपामोड़ में अंधेरा पसर जाता है. इससे दुकानदरों व राहगीरों को अधिक परेशानी होती है. वेपर लाइट की मरम्मत के नाम […]
फोटो : मोहनपुर फोल्डर मेंमोहनपुर: प्रखंड के चोपामोड़ में लाखों रुपये की लागत से लगाये गये वेपर लाइट कई माह से खराब है. लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है. शाम होते ही चोपामोड़ में अंधेरा पसर जाता है. इससे दुकानदरों व राहगीरों को अधिक परेशानी होती है. वेपर लाइट की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति भी हुई है. स्थानीय दुकानदार सुकुम चौरसिया, गोपाल यादव व गणेश यादव आदि कहते हैं कि वेपर लाइट शोभा की वस्तु कई माह से बनी हुई है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है.