मेयर पद पर महिलाओं ने कहा
शैलजा देवी ने कहा कि महिला अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है. मेयर पद में महिला को मौका मिला है तो इसे भी साबित कर दिखायेंगे. शहर को विकास के पथ पर सबसे आगे बढ़ायेंगे.शुभलक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड में 50 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित किया गया है. अब मेयर पद भी महिला […]
शैलजा देवी ने कहा कि महिला अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है. मेयर पद में महिला को मौका मिला है तो इसे भी साबित कर दिखायेंगे. शहर को विकास के पथ पर सबसे आगे बढ़ायेंगे.शुभलक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड में 50 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित किया गया है. अब मेयर पद भी महिला के लिए आरक्षित करने से अच्छा लग रहा है. सब महिला मिल कर खुल कर विकास का काम करेंगे.बबीता राव पटेल ने कहा कि आधी आबादी को आरक्षण मिला है. इस अवसर लाभ उठायेंगे. विकास का जो काम अधूरा है, उसे पूरा करेंगे.