मेनका फैशन एवं प्रशिक्षण केंद्र का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू
फोटो दिनकर के फोल्डर में मेनका के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेनका फैशन एवं प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में झौंसागढ़ी स्थित मेनका फैशन एवं प्रशिक्षण केंद्र सभागार में मासव्यापी नि:शुल्क ब्यूटिशियन एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मौसमी व सोनम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. पहले दिन मेघा गुप्ता, सिमरण, अंकिता, नेहा, अनी, […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में मेनका के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेनका फैशन एवं प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में झौंसागढ़ी स्थित मेनका फैशन एवं प्रशिक्षण केंद्र सभागार में मासव्यापी नि:शुल्क ब्यूटिशियन एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मौसमी व सोनम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. पहले दिन मेघा गुप्ता, सिमरण, अंकिता, नेहा, अनी, प्रिया, श्वेता, रेखा, डोली, लक्ष्मी, तृप्ति, प्रीति, पूजा, रीना, मुस्कान आदि 36 लड़कियों ने हिस्सा लिया. मौके पर केंद्र की सचिव अंजना बजाज, श्रूति बजाज, अंजलि केसरी, राधा, रेखा, उषा, मोनी, जूली, जितु आदि मौजूद थी.