मधुपुर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका सांसद का पुतला

मधुपुर: सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान के खिलाफ आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को स्थानीय गांधी चौक में सांसद श्री दुबे का पुतला फूंका व उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सांसद विकास विरोधी हैं. वे नहीं चाहते हैं कि मधुपुर का विकास हो. इसी से ध्यान हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:56 AM
मधुपुर: सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान के खिलाफ आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को स्थानीय गांधी चौक में सांसद श्री दुबे का पुतला फूंका व उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सांसद विकास विरोधी हैं. वे नहीं चाहते हैं कि मधुपुर का विकास हो.

इसी से ध्यान हटाने के लिए वे सांप्रदायिक व मधुपुर को जिला बनाने के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है. पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि सांसद ने पिछले छह वर्षो में मधुपुर में एक भी विकास का काम नहीं होने दिया. मधुपुर के लोग हमेशा भाईचारगी के साथ रहते हैं. जिसे बिगाड़ने का प्रयास सांसद द्वारा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मधुपुर से छोटे-छोटे शहर को जिला का दर्जा दिया गया है, तो सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बाद भी मधुपुर को जिला का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है. सांसद के समाज बांटने वाले बयान से विकास को नहीं रोका जा सकता है. मौके पर जयप्रकाश मंडल, फैयाज अहमद, जियाउल हक, नितोई सोरेन, अल्ताफ हुसैन, जिला बनाओ समिति के उपाध्यक्ष अस्तानंद झा, अजय सिंह, जमील अख्तर, दिनेश्वर किस्कू, आबुतालिब अंसारी, मो राजा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version