योजना का काम रोकने व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज
देवघर. साकेत विहार मुहल्ले में योजना का काम रोकने व 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर शंकर विहार बरमसिया निवासी चंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मोली सिंह समेत गुड्डा, कालीबाड़ी निवासी सुमित कुमार व साकेत विहार निवासी गुड्डू कुमार को आरोपित बनाया गया है. इस […]
देवघर. साकेत विहार मुहल्ले में योजना का काम रोकने व 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर शंकर विहार बरमसिया निवासी चंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मोली सिंह समेत गुड्डा, कालीबाड़ी निवासी सुमित कुमार व साकेत विहार निवासी गुड्डू कुमार को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 260/15 भादवि की धारा 341, 323, 325, 387, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.