सदर अस्पताल से प्रशिक्षु एएनएम ने निकली जागरूकता रैली
फोटो सिटी में हॉस्पीटल नाम से सेव. कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते सीएस डॉ दिवाकर कामत, डीएलओ डॉ एसके सिन्हा व अन्य. संवाददाता, देवघर पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता को लेकर सदर अस्पताल परिसर से प्रशिक्षु एएनएम ने सोमवार को रैली निकाली. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने हरी झंडी दिखा […]
फोटो सिटी में हॉस्पीटल नाम से सेव. कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते सीएस डॉ दिवाकर कामत, डीएलओ डॉ एसके सिन्हा व अन्य. संवाददाता, देवघर पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता को लेकर सदर अस्पताल परिसर से प्रशिक्षु एएनएम ने सोमवार को रैली निकाली. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. सीएस ने कहा कि रैली का उद्देश्य समाज में लड़कियों के प्रति उपेक्षित नजरिये को दूर करना है, ताकि समाज में बेटियों को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके .इसी कड़ी में आज रैली निकाली गयी है. इससे पूर्व पीसीपीएनडीटी रथ निकाली गयी थी. उसके बाद अगले चरण में कैंडिल मार्च तथा पीएचसी व सीएचसी लेवल पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. साथ ही शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों की कार्यशाला बुलाकर सरकार के गाइडलाइन व एक्ट की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई तो छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इसके पीछे लोगों को जागृत करना उद्देश्य होगा. इस अवसर पर डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल, प्रशिक्षक एएनएम अर्चला कुंडु सहित प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थी.