जुलूस में की बेटी बचाने की अपील

फोटोदेवीपुर. सीएचसी से बेटी बचाओ अभियान को लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने बेटा-बेटी एक समान… सबको शिक्षा एक समान, बेटी बचाओ देश बचाओ… बेटी अगर मारोगे तो बहू कहां से लाओगे… आदि नारा दिया गया. मौके पर सीएचसी के डॉ मनोज मंडल, बाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

फोटोदेवीपुर. सीएचसी से बेटी बचाओ अभियान को लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने बेटा-बेटी एक समान… सबको शिक्षा एक समान, बेटी बचाओ देश बचाओ… बेटी अगर मारोगे तो बहू कहां से लाओगे… आदि नारा दिया गया. मौके पर सीएचसी के डॉ मनोज मंडल, बाम राजीव कुमार, बीडीएम मनोज कुमार, एएनएम तारा रानी यादव, ममता कुमारी, उमा देवी, किरण देवी, बीटीटी पंकज कुमार राय, चंद्रकांत यादव, सहिया साथी बेबी देवी, बीआरसी से बीपीओ वीणा हेलेन टुडू, लव कुमार, अमित कुमार, संतोष मंडल, बाल विकास से महिला पर्यवेक्षिका, नीड्स संस्था से मनोज कुमार सिंह, रवि शास्त्री, प्रदीप झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version