बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण का उठाया आनंद
फोटो:-3 शैक्षणिक सम्मेलन में शामिल विकास विद्यालय के बच्चेप्रतिनिधि, पालोजोरीविकास उच्च विद्यालय पालोजोरी में अध्ययनरत 90 फीसदी अंक पाने वाले बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत निकट के पर्यटन स्थल जामधारा में पर्यावरण व सामुदायिक सेवा कार्य से अवगत कराया गया़ प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्यालय बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को […]
फोटो:-3 शैक्षणिक सम्मेलन में शामिल विकास विद्यालय के बच्चेप्रतिनिधि, पालोजोरीविकास उच्च विद्यालय पालोजोरी में अध्ययनरत 90 फीसदी अंक पाने वाले बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत निकट के पर्यटन स्थल जामधारा में पर्यावरण व सामुदायिक सेवा कार्य से अवगत कराया गया़ प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्यालय बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्थलों की महत्व व इससे जुड़े जानकारियों से अवगत कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं़ भ्रमण कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से नवम वर्ग तक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया़ छात्र-छत्राओं ने इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मनोरम स्थल पहाड़ी पर स्वयं भू शिवलिंग व मंदिर तथा पहाड़ी के नीचे बहती जलधारा व इसे रोक सिंचाई के लिए बनाये गये चेकडैम के बारे में जानकारी पाया़ शैक्षणिक भ्रमण में छात्र सोना बाबु, प्रशांत दत्ता, तौफिक अंसारी, यश कुमार, सत्यम कुमार, छात्रा सोनाक्षी कुमारी, सम्मा परवीण, दीपशिखा कुमारी सहित दर्जनो बच्चों ने भाग लिया़ बच्चों को अपने देखरेख में शिक्षक देवरंजन मिश्र, प्रवीण सिंह, दिवाकर यादव, दिलदार हुसेन, कयुम अंसारी, मो इदरीश, नेहा कुमारी, मोहन सिंह, कन्हैया सिंह, श्रीकांत सिंह ने आवश्यक जानकारी दिया़